Report By-इदरीश विरानी बैतूल
भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय पर शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में आयोजित शिविर में चिन्हित 147 दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किए।
जिला प्रशासन एवं लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा लोखंडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एलिम्को जबलपुर के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराईज्ड ट्राइसिकल प्रदान किए। इस दौरान लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ.निहारिका भावसार भी मौजूद थीं।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में 39 मोटराइज्ड ट्राइसिकल, 21 हाथ से चलाने वाली ट्राइसिकल, 15 व्हील चेयर, एक ब्रेल किट, 10 वॉकिंग स्टिक, 2 एल्वोक्रच, 16 वैशाखी, 4 केलीपर्स, 2 कृत्रिम अंग, एक स्मार्ट केन, एक सीपी चेयर, 4 एमआर किट, 5 ब्रेल स्मॉर्ट फोन, 2 एडीएल किट एवं 24 हियरिंग एड प्रदान किए गए।