Report BY-इदरीश विरानी बैतूल
होमगार्ड विभाग द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
होमगार्ड विभाग के जिला सैनानी श्री एस आर आजमी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में आग लगने पर क्या करें अथवा क्या न करें, आग बुझाने के तरीके, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग की जानकारी दी। इसके अलावा अतिवृष्टि होने पर क्या करें अथवा क्या न करें, बाढ आने पर आकस्मिक बचाव के तरीके बताए। सडक़ दुर्घटना में घायलों के प्रथमोपचार करने एवं उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आकस्मिक संसाधनों से ले जाने के तरीके एवं अभ्यास करवाया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
आकाशीय बिजली की दुर्घटना से बचने हेतु दामिनी एप पर दी जाने वाली सूचना की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को दामिनी एप मोबाईल में डाऊनलोड करने समझाइश दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्लाटून कमांडर श्रीमती सुनीता पन्द्रे ने किया। इस दौरान जिला सचिव स्काउट श्री एमआर डोंगरे, जिला स्काउट मार्गदर्शक श्री सीके गाडवे सहित एमएलबी स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। प्रशिक्षण में शासकीय एमएलबी स्कूल कन्या गंज, उत्कृष्ट विद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल टिकारी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।