भैंसदेही में 61 दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई

Report By-इदरीश विरानी बैतूल

भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत जिले के भैंसदेही विकासखंड में शुक्रवार को आयोजित शिविर में चिन्हित 61 दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई।

शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री धरमू सिंह सिरसाम, जिला पंचायत सदस्य श्री दुर्गाचरण सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन सिंह परते, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनीष सोलंकी सहित स्थानीय जनप्र्रतिनिधियों ने एलिम्को जबलपुर केसहयोग से सहायक उपकरण एवं मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान की। शिविर में चिन्हाकिंत दिव्यांगजनों को 16 मोटराईज्ड ट्राइसिकल, 38 हाथ से चलाने वाली ट्राइसिकल एवं 7 हियरिंग एड मशीन प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!