तिलक लगाकर किया गया शाला प्रवेशी बच्चों का स्वागत

Report By-महेंद्र अग्रवाल

कलेक्टर श्री सिन्हा ने करवाया बच्चों का मुंह मीठा, दी शुभकामनाएं

बच्चों को बांटी गई किताबें और गणवेश

नए सत्र के प्रथम दिवस पर पूरे जिले में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

रायगढ़, 26 जून 2023/ ग्रीष्म अवकाश के बाद 26 जून से स्कूलें खुल गई। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को गणवेश और किताबें बांटी गई। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया और नये सत्र की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने शा.जगदेव प्राथमिक शाला जूटमिल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां कक्षा पहली के साथ परिसर में स्थित मिडिल व हाईस्कूल के कक्षा छठवी व नौवी कक्षा में प्रवेश कर रहे बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर पहले दिन स्वागत किया। इस दौरान बच्चों को किताबें व गणवेश भी बांटे गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज 26 जून से विद्यालयों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। पूरे जिले में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है तथा नवप्रवेशी छात्रों के साथ सभी छात्रों का स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन स्कूल में सुविधाओं व संसाधनों को बेहतर करने के लिए लगातार कार्यरत है, स्कूलों का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने पर हो रहा है। कई जगहों पर काम पूरा किया जा चुका है। उन्होंने सभी बच्चों को नये शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शा.उ.मा वि जूटमिल रायगढ़ के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र चौबे, मिडिल स्कूल जूटमिल रायगढ़ के प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीन साहू तथा प्राथमिक शाला जगदेव रायगढ़ के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नीरज सिंह, डीईओ श्री बी.बाखला, डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी, एपीसी श्री भुवनेश्वर पटेल एवं श्री आलोक स्वर्णकार, बीईओ श्री जी.आर.जाटवर, एबीईओ श्री डी.पी.पटेल, प्राचार्य श्री संतोष चंद्रा, बीआरसीसी श्री मनोज अग्रवाल उपस्थित थे
सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल
कलेक्टर श्री सिन्हा ने शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को सायकल भी प्रदान किया। इस दौरान कु.अंजली खाण्डे, कु.अंजली सतनामी, कु. भावना भारद्वाज, कु. दुर्गा चौहान, कु. ज्योति पालेकर, कु.काजल महिष, कु.मुस्कान भारद्वाज, कु.प्रियंका सारथी, कु. पूजा मिरी, कु.रिमझिम, कु.शशिकला बंजारे, कु. संजना चौहान, कु.रोशनी सोनवानी एवं कु.आरती भास्कर को सायकल दी गई।
पूरे जिले में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
26 जून से नये शिक्षा सत्र की शुरूआत पर पूरे जिले में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी छात्रों का जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल प्रबंधन ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों को गणवेश व किताबें भी बांटी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!