Report By-आशुतोष त्रिवेदी
बैतूल आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत सीमावर्ती राज्य एवं सीमावर्ती जिले की बैठक महाराष्ट्र राज्य के परतवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस,बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी और अमरावती जिले के अपर कलेक्टर सिद्ध भट्टी, पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सहित दोनों राज्यों के जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों के उद्देश्य से दोनों राज्यों की सीमाओं पर जांच चौकियां स्थापित करने, अवैध शराब की आवाजाही रोकने, अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।