लैलूँगा विकासखंड के ग्राम बनेकेला गांव में निकली जगन्नाथ महाप्रभु का भव्य रथ यात्रा, लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त

Report By-महेंद्र अग्रवाल

रायगढ़ -: बनेकेला के पावन धरा में भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा हर्षोल्लास से मनाया गया। आपको बता दें कि रायगढ़ जिले के विकाश खंड लैलूंगा के बनेकेला गांव में ऐतिहासिक रथयात्रा होती है यहां विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन गांव के गौटिया लोग के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में ग्राम वासी मिलकर करते आ रहे हैं ऐतिहासिक परंपरा को बरकरार रखने के लिए सुबह से ही मंदिर में महाआरती विशेष पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की मंगलकामनाएं की गई भगवान को मौसी के यहां जाने के लिए रथ में आरूढ़ हो गए भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तजनों का ताता लगा रहा।

क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि सर्वांगीण विकास के लिए गृह ग्राम बनेकेला में पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी बनेकेला में अन्य ग्राम के लोगों ने भी आकर के रथ यात्रा को हर्षोल्लास से मनाई गई श्री जगन्नाथ मंदिर बनेकेला में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करने के बाद उन्हें रथ पर आरूढ़ किया गया इससे पहले साथ अन्य श्रद्धालु भक्तजनों ने जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना कर पूरे गांव बस्ती में परिक्रमा कराया गया ग्रामवासी रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ प्रभु का पूजा अर्चन दर्शन कर अपने आप में सौभाग्य महसूस किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!