Report-इदरीश विरानी
भैंसदेही मैं ईद की नमाज अदा करने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जामा मस्जिद के अध्यक्ष अहमद खान ने ईदगाह पर ईद की नमाज नहीं अदा करने को लेकर एक फरमान जारी कर दिया और कहा कि सुन्नी जमात के लोग ईदगाह पर नमाज अदा नहीं करेंगे। जिसके बाद सुन्नी जमात के लोगों ने जामा मस्जिद के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर दिया और एसडीएम, थाना प्रभारी, एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौंपकर शासन प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। इसी बीच सुन्नी जमात के कई लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और उन्हें जामा मस्जिद के अध्यक्ष द्वारा किए गए फरमान के बारे में जानकारी साझा की जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार ने इस पूरे मामले को एसडीएम के संज्ञान में लाने के बाद उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी सुन्नी जमात के लोगों को दिया है। सुन्नी जमात के लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में उनकी मस्जिद पर निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसकी वजह से वहां ईद की नमाज मस्जिद में अदा नहीं कर पाएंगे इसी वजह से उन्होंने नगर की ईदगाह पर नमाज अदा करने को लेकर समस्त सुन्नी जमात के लोगों को
सूचनाएं जारी की थी लेकिन जामा मस्जिद के अध्यक्ष ने सुन्नी जमात के लोगों को ईदगाह पर नमाज अदा करने को लेकर उन्हीं के खिलाफ थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंप दिया जिसके बाद अब यहां ईद की नमाज अदा करने को लेकर एक नया विवाद भी खड़ा हो चुका है सुन्नी जमात के लोग का कहना है कि जामा मस्जिद के लोग जामा मस्जिद में ही ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और ईदगाह पर किसी प्रकार की कोई नमाज अदा नहीं होंगी जिसकी वजह से ईदगाह का स्थान खाली रहेगा इसलिए हमारे द्वारा ईदगाह पर नमाज अदा करने को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है अब देखना होगा शासन प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर ईद के पहले ईद की नमाज अदा करने को लेकर दोनों ही समाजों के बीच में किस तरह से तालमेल कर पाता है। सुन्नी समाज के सलीम मोटवानी, आरिफ काबरा, सप्पू पहलवान, छोटू शेख, अमीन कुरेशी, नदीम शेख, गोलू खान, साकिर शेख, मोहम्मद जुनेद आशिक शेख, शहजाद शेख, आदिल मीर्जी, सहिल शेख, फाजील शेख, सकिल काबरा, असलम काबरा, राशिद कुरेशी, माजीद विध्यानी, राफीक शेख, सादिक खान, तोफीक कुरेशी, परवेज काबरा, दनिस काबरा, सलामन विरानी आदिल खान, शाकिल शेख, शाकिल क मौजूद रहे।