Report By-इदरीश विरानी
त्रिवेणी भारती नागा दादाजी के पद यात्रियों सहित श्रद्धालु गण जत्था पहुंचे खंडवा के करीब रूधी
गुरु पूर्णिमा पर दादाजी मंदिर में निशान चढ़ाने आए भक्तों का उत्साह वर्षा में भी नजर आया। रिमझिम के बीच भीगते हुए दादा की जय कारे के साथ नृत्य करते हुए भक्त दादाजी दरबार पहुंचेंगे गुलाल उड़ाते जत्थे में शामिल भक्त खंडवा पहुंचते ही थकान भूलकर भज लो दादाजी का नाम भज लो हरिहर जी का नाम जाप करते रहे। किसी जत्थे का यह पहला रहा तो कोई कई सालों की परंपरा निर्वाह करते हुए दरबार पहुंचा।
भैंसदेही रंभा चिचोलीढाना त्रिवेणी भारती नागा दादाजी से पहुंचे भक्त
त्रिवेणी भारती नागा दादाजी के श्रद्धालुओं का जत्था दादाजी दरबार पहुंचेंगे यात्रा के दौरान पहुंचे श्याम आर्य ने बताया वे हर वर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पहुंचते हैं। इस वर्ष लगातार वर्षा के बाद भी सभी उत्साह से यात्रा में शामिल हुए।
भैंसदेही से निशान लेकर पहुंचे नंगे पैर
आशापुर के पास ग्राम फेफरी सरकार से श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को राजुल में विश्राम किया युवाओं ने बताया वह 9 दिन पहले ग्राम से चले थे। यहां निशान चढ़ाकर गांव व परिवार की खुशहाली सहित सभी की खुशहाली के लिए मनोकामना मांगेंगे। हर वर्ष भैंसदेही आसपास के जत्था गुरुपूर्णिमा एक दिन पहले मंदिर पहुंचता है।