सिवनी : बाढ़ से फसे लोगों को हेलिकॉप्टर से निकाला, लखनादौन में हाहाकार, कई मार्ग बंद

सिवनी। जिलेभर में हो रही मूसलाधार व रुक-रुक कर बारिश के चलते जिले के विकासखंड लखनादौन, उगली, केवलारी, कुरई में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

लखनादौन के बाजार में जहां अत्यधिक पानी भरा वही उगली में नदी व पानी के चारों तरफ से धीरे कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर बचाया गया।

सिवनी केवलारी ब्लॉक के खरपडियां ग्राम में 1 महिला समेत 5 लोग टापू पर फंसे। जलस्तर बढ़ने से फंसे लोगों को हैलीकाप्टर से रैस्क्यू कारवाही शुरू किया गया। फंसे लोग मवेशी चराने के लिए गए गए थे। प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर मौजूद है। वहीं अनेक मार्ग बंद है।

जिले के तेज बारिश के चलते लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम गनेशगंज के समीप डुंगरिया बांध की बाहरी दीवार में छिद्र बनकर तेज गति से पानी रिसाव होने से ग्राम डुंगारिया व बदनौर पूरी तरह खाली हो गया है। ग्रामीणों को जोगीगुफा एवं अन्य ग्राम में सुरक्षित पहुँच गए है। लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि बांध का रिसाव को देखते हुए ग्रामीण जन स्वविवेक सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर गतव्य कर चुके है।

लखनादौन मुख्यालय में लगातार बारिश के चलते रोटा झील में पानी के ज्यादा भराव के कारण निचले क्षेत्रों के वार्डों में पानी भर गया है वही देखा गया कि लोगों के घरों के अंदर पानी भर जाने से कीमती सामग्री का भारी नुकसान हुआ है। वहीं सड़कों पर खड़ी कारें पानी मे डूब गई जहां लोगों को स्थानीय प्रशासन से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। तथा रेस्क्यू कर प्रभावित वार्डों से आमजनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है तथा लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं भोजन नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। नगर निरीक्षक लखनादौन मनोज गुप्ता ने बताया कि 27 जून की देर रात में बारिश होने के कारण मुख्यालय के निचले वार्डों में पानी भर गया है जहां भारी नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नही हुई है।

थावर नदी में बाढ़ के चलते मंडला सिवनी मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!