जामा मस्जिद में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

संवाददाता-इदरीश विरानी

दामजीपुरा/बैतूल जिले के दामजीपुरा जामा मस्जिद में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज नमाज 8:30 पर अदा की गई नमाज काजी जावेद साहब ने पढ़ाई जहां पर कई तादाद में मुस्लिम भाई एक साथ इकट्ठा होकर अगल-बगल गांव कस्बे के लोग भी जमा मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचते हैं बारिश की वजह से नमाज ईदगाह के जगह मस्जिद में ही नमाज पढ़ने का फैसला लिया गया था क्योंकि बारिश की वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो और पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा

मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष रूप से उपस्थित काजी जावेद साहब द्वारा मुस्लिम भाइयों को समझाइश दी गई सभी से भाईचारा बनाकर रखें साथी सभी मुस्लिम भाइयों से कहा गया सभी से जाकर गले मिले एवं ईद की बधाई दें

जामा मस्जिद में पूरे देश की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई एवं दामजीपुरा क्षेत्र वासियों के लिए भी दुआ की गई

इस मौके पर सभी मुस्लिम भाई एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!