संवाददाता-इदरीश विरानी
दामजीपुरा/बैतूल जिले के भेसदही ईदगाह में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज नमाज 8:30 जमा मस्जिद वाले ने अदा की गई वही 9:30 गौसे आजम मस्जिद कमेटी के ग्रामीण ने अदा की गई नमाज ईद गाह पर
मौलाना अयाज रजा साहब ने पढ़ाई जहां पर कई तादाद में मुस्लिम भाई एक साथ इकट्ठा होकर अगल-बगल गांव कस्बे के लोग भी ईद गाह में नमाज अदा करने पहुंचते हैं में ही
कमेटी की ग्रामीणों द्वारा नमाज पढ़ने का फैसला लिया गया था क्योंकि बारिश की वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो और पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा गोसे आजम मस्जिद कमेटी अध्यक्ष पप्पू पहलवान उपाध्यक्ष सलीम मोटलानी द्वारा पुलिस प्रशासन का स्वागत किया गया एसडीओपी साहब और एसडीएम मैडम को भी ईद की शुभकामनाएं दी गई
मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे मौलाना अयाज रजा साहब द्वारा मुस्लिम भाइयों को समझाइश दी गई सभी से भाईचारा बनाकर रखें साथ ही सभी मुस्लिम भाइयों से कहा गया सभी से जाकर गले मिले एवं ईद की बधाई दें
ईदगाह में पूरे देश की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई एवं भेसदही क्षेत्र वासियों के लिए भी दुआ की गई
इस मौके पर सभी मुस्लिम भाई एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे