Report By-इरफान मंसूरी
छिन्दवाड़ा| जिले में वर्षा काल के दृष्टिगत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जलभराव, बाढ़ के दौरान जन और पशुओं की सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंधन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़कों से जुड़े सभी विभागों व बिजली विभाग सहित सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, नगरीय निकायों के सीएमओ और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स की बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने विकासखंडवार ऐसे पुल, पुलियों, रपटों और नालों की जानकारी प्राप्त की जो क्षतिग्रस्त हों, आवागमन बाधित हो या जहां ओवरफ्लो की स्थिति हो। साथ ही वर्षा काल के चलते बिजली की समस्या से प्रभावित हुए क्षेत्रों और वहां हुए रेस्टोरेशन कार्य की जानकारी भी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से शामिल हुए, जबकि सभी सीईओ जनपद, सीएमओ और बीएमओ वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी वर्षा काल के दौरान बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत सजग और सतर्क रहें। अपने-अपने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त और ओवरफ्लो की स्थिति वाले पुल, पुलियों, रपटों और नालों की अपडेट जानकारी रखें। ओवरफ्लो की स्थिति में आवागमन ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं, समुचित साइन बोर्ड, चेतावनी बोर्ड, ड्रॉप ग्रेट आदि लगवाना सुनिश्चित कराएं। जलभराव से निपटने के लिए सीईओ जनपद और सीएमओ नाले- नालियों की लगातार सफाई करवाते रहें। सड़कों से जुड़े विभाग डाइवर्टेड मार्गों की जानकारी सभी एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायतों को उपलब्ध कराएं और इस संबंध में समुचित साइन बोर्ड, चेतावनी बोर्ड आदि भी उचित स्थानों पर लगाए जाएं। कंट्रोल रूम में जिले के सभी महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी रहे। ब्लॉक लेवल के कंट्रोल रूम भी 24 घंटे सक्रिय हो जाएं। बाढ़ या किसी भी आपात सूचना की जानकारी त्वरित गति से सभी संबंधितों तक पहुंचने का प्रॉपर चैनल बना लें। एन. एच.ए.आई. अपने सौंसर, चौरई, अमरवाड़ा में चल रहे कार्य को आगामी 2 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और सिल्लेवानी घाटी में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए, 24 घंटे कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। अमरवाड़ा मार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थल पर रिपेयर वर्क शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली संबंधी समस्याओं पर पूरी नजर रखने और वर्षा काल के कारण बिजली जाने पर रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।