हलिया (मीरजापुर)थाना क्षेत्र के अतरैलाराजा गांव स्थित ट्रांसफार्मर के पोल में अर्थिंग से करंट उतर आया जिसके चपेट में आने से गाभिन भैंस की मौत हो गई।पशुपालक राजू यादव ने बताया कि पंचायत भवन के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पोल में अर्थिंग से करंट उतर आया था।इसी बीच उनकी भैंस करंट के चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दी।सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी लालगंज और लेखपाल मौके पर पहुंचकर मृत भैंस का पोस्टमार्टम किया गया। ग्राम प्रधान डाक्टर महा नरायण भारती ने उपजिलाधिकारी लालगंज को सूचना देकर राहत सहायता दिए जाने की मांग की है।
विनोद कुमार की रिपोर्ट