Report By-राजेश मिश्रा
मामला सीधी जिले में कमर्जी थाना अंतर्गत तुर्रा घाटी का है जहां आज से दो दिन पहले बोलेरो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी जिसमें से बोलेरो सवार तीनों लोगों को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था किंतु ट्रक में सवार लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली किंतु आज सुबह 10बजे के करीब ट्रक में लदी ईट को उठा रहे लेबरो को कुछ दुर्गंध समझ में आई तो ईट को हटा कर देखे तो लाश का एक हिस्सा नजर आया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश वैस अपने दलबल के साथ पहुंच गए और जेसीबी मशीन के द्वारा मलवा हटाया गया जिसमे एक व्यक्ति की लाश को निकाला गया लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी इसके बाद मीडिया से बात करते हुए डीएसपी विवेक गौतम के द्वारा बताया गया कि मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में सवार एक सवारी और ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे जिसमे से एक व्यक्ति सुरक्षित निकल गया किंतु दो का पता नही चल पाया था लेकिन पुलिस जांच में सामने आया की गाड़ी up की है और ईट लोडकर सीधी जा रही थी गाड़ी मालिक से संपर्क किया गया उसके द्वारा मृतक की पहचान ड्राइवर के रूप में की गई अभी गाड़ी के कंडक्टर का पता नही ब्रेकिंग न्यूज
आज से दो दिन पहले एक्सीडेंट हुए ट्रक के नीचे दबा हुआ मिला शव उसे निकालने लगी पुलिस कर्मियों की टीम
मामला सीधी जिले में कमर्जी थाना अंतर्गत तुर्रा घाटी का है जहां आज से दो दिन पहले बोलेरो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी जिसमें से बोलेरो सवार तीनों लोगों को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था किंतु ट्रक में सवार लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली किंतु आज सुबह 10बजे के करीब ट्रक में लदी ईट को उठा रहे लेबरो को कुछ दुर्गंध समझ में आई तो ईट को हटा कर देखे तो लाश का एक हिस्सा नजर आया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश वैस अपने दलबल के साथ पहुंच गए और जेसीबी मशीन के द्वारा मलवा हटाया गया जिसमे एक व्यक्ति की लाश को निकाला गया लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी इसके बाद मीडिया से बात करते हुए डीएसपी विवेक गौतम के द्वारा बताया गया कि मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में सवार एक सवारी और ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे जिसमे से एक व्यक्ति सुरक्षित निकल गया किंतु दो का पता नही चल पाया था लेकिन पुलिस जांच में सामने आया की गाड़ी up की है और ईट लोडकर सीधी जा रही थी गाड़ी मालिक से संपर्क किया गया उसके द्वारा मृतक की पहचान ड्राइवर के रूप में की गई अभी गाड़ी के कंडक्टर का पता नही चल पाया |