दामजीपुरा/दामजीपुरा में शनिवार साप्ताहिक हाट बाजार मैन रोड पर लगने से प्रतिदिन जाम की स्थति निर्मित हो रही है। इस जाम की वजह से यहां रहने वाले आम लोग खासे परेशान हो गए हैं।
जानकारी अनुसार दामजीपुरा भीमपुर मार्ग पर प्रति शनिवार लगने वाला हाट बाजार मेन सड़क किनारे लग रहा है। मैन सड़क के आस-पास बाजार लगने के कारण बड़े वाहनों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार करने पहुंचने वाले लोगो के लिए भी रोड परेशानी का कारण बना हुआ है।
बाजार रोड़ किनारे लगने से वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञात हो कि बुरहानपुर आशापुर मार्ग निरंतर चलता है इससे यहां पलभर मे ही जामकी स्थति निर्मित हो जाती है। इस जाम की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों बाजार करने आए लोगो भी परेशान नजर आते हैं।
सड़क के दोनों ओर बाजार लगने से यहां पहुंचने वाले लोगों के दुर्घटना ग्रस्त होने की भी संभावना बनी रहती है। वाहन मालिकों का कहना है कि यह मुख्य मार्ग है इस पर बड़े और छोटे सभी तरह के वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में सड़क पर भीड़ हो जाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
ग्राम के जागरूक नागरिकों का कहना है कि इस ओर न तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है और नहीं जनपद सीईओ जबकि आए दिन आसपास ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है। लोगों ने मांग की है कि. रोड़ पर से दुकानों को व्यवस्थित रूप लगवाया जाए, ताकि लोगों को अपनी जान जोखिम में न डालना पड़े।
इनका कहना है।
कुछ व्यापारी से जानकारी मिली है की रोड़ पर दुकान लगाते अगर रोड़ पर दुकान लगाते हैं तो उन्हें हटवा दिया जाएगा।
*दामजीपुरा बाजार ठेकेदार
पंकज आर्य
इनका कहना है।
जो व्यापारी रोड पर लगाते हैं आने जाने वाले बाहरी वाहनों को काफी दिक्कत जाती है इसीलिए जो व्यापारी रोड पर दुकान लगा रहा है, उन्हें बस स्टैंड तरफ जगह दी जाएगी।
ग्राम पंचायत दामजीपुरा
सरपंच सुमन चौहान
इनका कहना है।
साप्ताहिक बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
सरपंच और ठेकेदार ने मिलकर व्यवस्थित तरीके से दुकान लगवाना चाहिए।जिससे जाम की स्थिति न बने।
युवा ग्रामीण
युनुश खान दामजीपुरा