संवाददाता-इदरीश विरानी बैतूल
पेसा एक्ट के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु 28 से 30 जून तक बैतूल में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका 30 जून का समापन जन अभियान परिषद के कार्यपालक निर्देशक डॉ.धीरेन्द्र कुमार पांडे ने किया।
कार्यशाला के दौरान पेसा प्रशिक्षणार्थियों को घोड़ाडोंरी विकासखंड के ग्राम सित्ताखेड़ा में ग्रामसभा क्रियान्वयन एवं गठन का अवलोकन कराया गया। समापन सत्र में सीएम सचिवालय के अपर सचिव श्री लक्ष्मण सिंह मरकाम, जन अभियान परिषद के श्री वी के व्यास, महाराष्ट की अशासकीय संस्था के श्री मिलिंद थत्ते, भारत-भारती से श्री मोहन नागर एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरीश कुबेर उपस्थित रहे। कार्यशाला में 20 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने आभार व्यक्त किया