शिव नगर कॉलोनी जगदंबा कॉलोनी वार्ड नंबर 7 से 11 तक लोगों का जीना हुआ दुश्वार कहां पर जाएं किससे शिकायत करें नगर परिषद सुनती नहीं अब कॉलोनी वासी किससे अपनी सुनाए फरियाद झूठे आश्वासनों के सहारे जी रहे हैं वार्ड वासी नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह कई बार दे चुकी हैं झूठे आश्वासन कॉलोनियों में पानी भराव से मच्छर पनप रहे हैं आने वाले दिनों में मौसमी बीमारियों का रहेगा प्रकोप अगर हालत नहीं सुधरी तो कौन होगा जिम्मेदार कॉलोनी वासियों का कहना है अगर नाली सफाई करा दी जाए तो नहीं भरेगा पानी 3 साल से नहीं हुई है नालियों की सफाई निर्दलीय प्रत्याशी रहे मनोज जाट का कहना है अगर 15 दिन के अंदर नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो कॉलोनियों वासियों सहित कलेक्ट्रेट में बैठूंगा धरने पर