रायगढ़ जिला में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के सक्रियता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नवीन कार्यकारिणी का किया गया गठन

Report By-महेंद्र अग्रवाल

रायगढ़ : पत्रकारों के महासंघ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के द्वारा रायगढ़ जिले में नई कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव प्रदेश स्तर पर जिला प्रभारी के द्वारा भेजा गया था जिसमें प्रदेश स्तर से सहमति प्राप्त होने पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नंद कुमार बघेल ( पिता श्री मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) और प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे जी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी श्री महेंद्र अग्रवाल जी के मार्गदर्शन पर निम्न व्यक्तियों को उनके सामाजिक कार्यों मे रुचि और लोगो के प्रति अच्छी भावना व प्रेस जगत के प्रति लगाव को देखते हुए जिलाध्यक्ष,उपाध्यक्ष सचिव, महामंत्री और मीडिया प्रभारी के पदों पर नियुक्त किया गया है।और साथ ही साथ संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सभी को जिम्मेदारी दिया गया ।

रायगढ़ जिले के अध्यक्ष पद पर नियुक्त अरुण कुमार डनसेना उपाध्यक्ष अनिता गर्ग सचिव संजीव शर्मा महामंत्री महेंद्र सिदार मीडिया प्रभारी प्रकाश जायसवाल सभी ने धन्यवाद देते हुए अपने कार्यों को हमेशा ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करने का वचन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!