संवाददाता-इदरीश विरानी
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना क्षेत्र के ग्राम धेंगना के पास बुधवार देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को डायर 100 से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी क मुताबिक धेंगना गांव के पास दो बाइक आपस में टकरा गई थी। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना मोहदा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफआरव्ही वाहन से घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।