VIT के छात्र बनायेंगे app तथा Ai व मशीन लर्निंग का सुरक्षा के क्षेत्र में प्रयोग भी करेंगे

Report By-साहिल

“स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम” के अंतर्गत वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालॉजी (VIT) सीहोर मे हुआ कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विद्यार्थियों को जवाब देह नागरिक बनाने की दिशा में किए गए नवाचार “स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम” के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालॉजी (VIT) ने भोपाल पुलिस कमिशनरेट के साथ MOU साइन किया गया तथा VIT के प्रो0 वाइसचांसलर एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती ऋचा चौबे एवं अन्य पुलिस अधिकारियों उपस्थिति में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 3 सौ छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित विभिन्न 12 स्कीम के संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया, कि उन्हें किस तरह से पुलिस के साथ जुड़कर कार्य करना है एवं क्षेत्र में आमजन से संवाद कर फीडबैक देना है तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित 5 योजनाओं में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। VIT के छात्र app बनायेंगे एवं Ai व लर्निंग मशीन का सुरक्षा क्षेत्र तथा कानून व्यवस्था क्षेत्र में प्रयोग करने हेतु सिखलाई दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि भोपाल पुलिस कमिश्नरेट विगत एक वर्ष से विभिन्न कालेजों व युनिवर्सिटियों में लगातार स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित कर रही हैं, जिसके अंतर्गत अब तक शहर के 20 कालेजों व युनिवर्सिटियों में उक्त प्रोग्राम आयोजित किया जा चुका है, जिसमे मढ़ से छात्र छात्राओं द्वारा शहर के विभिन्न बस्तियों, क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन की समस्याओं का अवलोकन कर उन्हें महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण, सायबर सुरक्षा इत्यादि विषयों संवाद कर उन्हे जागरुक कर रही हैं। साथ ही थानों का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत हो रहे है एवं जनमानस में जागरुकता फैला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!