Report By-शेख मोईनुद्दीन
पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों के हुए तबादलो को लेकर पुलिस विभाग में मची अफरा – तफरी । विभाग की तबादला सूची बुधवार देर शाम को की जारी की गई । इस सूची में कई पुलिसकर्मी का तबादला किया गया हैं ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने जिला पुलिस बल में पदस्थ कुल 208 पुलिसकर्मियों के तबादलो के किए आदेश जारी । जारी तबादला सूची कुछ इस प्रकार हैं 22 उप निरीक्षक , 35 सहायक उप निरीक्षक , 53 प्रधान आरक्षक और 98 आरक्षकों का तबादला किया गया है ।।
