डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विशेष रूप से याद किए : महेश साहू

Report By-महेंद्र अग्रवाल

शहर मंडल खरसिया व महका मंडल भाजपा ने जन्म जयंती पर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने रायपुर जाने के विषय में चर्चा हुई

आज खरसिया में पुरानी बस्ती चौक के आदम कद मूर्ति दिनांक 6जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, शिक्षा विद, एक विधान एक निशान एक सविधान का नारा बुलंद करने वाले डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म जयंती दिवस पर सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों द्वारा उनके आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं मुखर्जी जी द्वारा देश में दिए गए योगदान का पावन स्मरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता दीन दयाल अग्रवाल,महेश साहू खरसिया, नगर मंडल अध्यक्ष सतीस अग्रवाल,मनोज राठौर,विजय शर्मा,राकेश धृतलहरे,नवीन अग्रवाल, भाटू भाई,जय डनसेना,अनीश अली,सरिता सहिस,सुब्रत साहू,रमेश राठौर एवम् अन्य साथियों शत शत नमन किए

रायपुर जाने के विषय में विस्तार से चर्चा हुई,==आज स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले नेता, भारत देश के यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 07 जुलाई को रायपुर छत्तीसगढ़ आगमन पर रायगढ़ जिले से बहुतायत कार्यकर्ताओ ,नेताओं , आम जनों का रायपुर गमन हेतु चर्चा हुई जिसमे आज शाम से ही समस्त कार्यकर्ता रायपुर रवाना होंगे, जहां वे कल रायपुर के साइंस कालेज में आयोजित विशाल आम सभा को सुनेंगे जिसे आदरणीय मोदी जी संबोधित करेंगे।भाजपा के लोगों ने अपने देश के लाडले नेता का स्वागत राजधानी रायपुर में करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान अपने कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों से किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!