Report By-राघवेंद्र सिंह
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उपखंड राजाखेड़ा के उपखंड अधिकारी देवी सिंह के निर्देशन में मतदाताओं के प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र स्वीप बेन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उपखंड अधिकारी सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से स्वीप वेन के माध्यम से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर स्थानीय मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपट मशीन के संचालन व प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है जिससे आम नागरिकों को समझने एवं संचालन में आसानी होगी राजाखेड़ा के समस्त 228 मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी इसके अलावा पांच स्थानों पर स्थाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां सुबह 9:00 बजे से 6:00 बजे तक ईवीएम मशीन लगाकर मतदाताओं को प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान की जा रही है राजाखेड़ा में व्यापक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रभारी हेमंत पाराशर एवं सह प्रभारी स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है