ब्रेकिंग
गौ तस्करी पर नहीं लग पा रही लगाम उदामा पंचायत के जंगलों से पकड़ाए 8 गौवंश
कोथलकुण्ड भैंसदेही थाना की ग्राम पंचायत उदामा से कुछ दूरी पर 8 गाय को बांध कर रखा गया था जिसकी जानकारी सूत्रों से प्राप्त होने पर ग्राम कोथलकुण्ड के युवा मौके पर शाम 7.30 बजे पहुंचे जहां उन्होंने गौवंश को एकांत में बंधा हुआ देखा जिसकी जानकारी उनके द्वारा भैंसदेही पुलिस को दी गई जिस पर भैंसदेही पुलिस भी तत्काल कोथलकुण्ड पहुंची और घटना की जानकारी ली और गोवंश का पंचनामा बनाया रात का समय होने के कारण गायों को ग्राम पंचायत के कांजोश में रखा गया पूरी घटना पर ग्रामीणों का कहना है लगातार उदामा के जंगलों के रास्ते गोवंश की तस्करी इन मार्गो से हो रही है तस्कर बेखौफ होकर लगातार तस्करी को अंजाम दे रहे है।
संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी