लोकेशन
बिजनौर से
मोहम्मद अरशद
कोटा वाली नदी में रपटा के रास्ते से रोडवेज बस नंबर Up 40 T 9003 रुपईडीहा डिपो उत्तर प्रदेश परिवहन जो नेपाल बॉर्डर से हरिद्वार जा रही थी इसमें 40 सवारी बैठी थी कोटा वाली नदी पार करते समय रोडवेज एक छोटे पत्थर पर चढ़ने के कारण दूसरे पत्थर से टकरा गई जिस कारण बंद हो गई थी जिसकी सूचना पर थाना मंडावली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर लोकल से पोपलाइन ,जेसीबी मशीन ,किरैन की व्यवस्था करके थाना मंडावली पुलिस द्वारा सभी 40 यात्रियों तथा बस को मैं कुशल बाहर निकाल लिया गया किसी सवारी को किसी प्रकार की कोई चोट आदि नहीं पहुंची है बस खराब होने के कारण बंद हो गई परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर आ गए हैं जो ठीक करा कर रोडवेज को ले जाएंगे मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है