राजाखेड़ा आर एस शिक्षा समिति मे हुआ विज्ञान मेले का आयोजन
राजाखेड़ा क्षेत्र में संचालित विद्यालय आर एस शिक्षा समिति में संस्था ध्रुव लोक कल्याण स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कि श्री चरण सिंह जी CBO राजाखेड़ा ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की एवं विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं बच्चों के द्वारा ड्राइंग कंपटीशन Quiz कंपटीशन वाद विवाद कंपटीशन नुक्कड़ नाटक छात्रों के द्वारा पेश किए गए विज्ञान मॉडल एग्जिबिशन प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम में राजेश कुमार व्याख्याता रासायनिक विज्ञान उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को विज्ञान के बारे में जानकारी दी गई विनोद कुमार पटसरिया जी के द्वारा बढ़ते हुए विज्ञान के कदम के बारे में सभी छात्रों को अवगत कराया कार्यक्रम में उपस्थित प्रियेश यादव बृजेश शर्मा गोविंद सिंह राठौर सुरेश शर्मा विद्यालय स्टाफ साथी सुनीता तोमर अंकिता विनीता आरती पूनम आजाद सर भूरी सिंह टीकाराम राम भरत आकाश तोमर राहुल एवं अन्य अभिभावक गढ़ उपस्थित रहे रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा