विधार्थी परिषद् ने निकाली 151 फीट तिरंगा यात्रा

विधार्थी परिषद् ने निकाली 151 फीट तिरंगा यात्रा

राजाखेड़ा:- कस्बे में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत 151 फीट तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री रोहित चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शहर के विवेकानंद सर्किल से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार, रामखिलाडी चौराहे से गुजरते हुए स्थानीय LCM उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ समापन हुआ तिंरगा यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में युवाओं का जोश, उत्साह देखने को मिला जहां यात्रा मार्ग में कई स्थान पर कस्बे के भामाशाओ द्वारा अल्पाहार एवम् शीतल जल की समुचित व्यवस्था की गई तथा मुख्य बाजार में इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा पर स्थानीय लोगों ने पुस्प वर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया समस्त कस्बे में देश भक्ति के रंग में डूबने का माहोल मिला जिसमें कार्यकर्ता भारत माता की जय एवम वंदे मातरम् के उद्घोष लगाते हुए यात्रा मार्ग से गुजरे।परिसद के कार्यकर्ताओ ने बताया कि इस वर्ष की तिरंगा रैली के आयोजन एवम तिरंगा रैली के सफलता का मुख्य कारण कारकर्ताओ का कठिन परिश्रम हैं जो आमजन से मिले अपार सहयोग के कारण संभव हो पाया, यात्रा के समापन स्थल LCM स्कूल में पर देश की संस्कृति को अक्षुण्ण रखने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवम् अतिथिगणों ने भी अपना संबोधन दिया जिसमें पूर्व विधायका मनोरमा सिंह आरके सिंह जादौन, करन पाल सिंह, बचाराम बघेल, लक्ष्मण सिंह तोमर, गिर्राज मास्टर जी एवम् मधुसूदन जी आदि मंचासीन रहे तथा जिले से पधारे विधार्थी परिषद् के काजल परमार, नितेश कुशवाह, अभिनव सिंह, धीरेन्द्र कुशवाह आदि कार्यकर्ताओ ने परिषद के बारे बताया वहीं तिंरगा यात्रा में व्यवस्था एवम् संचालन का कार्य छात्र संघ अध्यक्ष सपना ठाकुर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुखवीर सिंह राघव बाजना, राम सिकंदर वर्मा छीतापुरा,सोनू ठाकुर, सुनील मसूरी,नीरज, शिवा शर्मा रामसखी सरोज पूजा शांति वर्षा, सत्यम गुप्ता, आकाश गुप्ता, अनिल ठाकुर पूजा,प्रियंका, अचल , गोविंद पतंजलि ,राजन, सुमेर एवम् गजेंद्र सहित अन्य इकाई कार्यकर्ताओ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!