वार्ड क्रमांक 6 में विधायक प्रकाश नायक के हाथो मांगो भवन का हुआ भूमिपूजन,

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

वार्ड क्रमांक 6 में विधायक प्रकाश नायक के हाथो मांगो भवन का हुआ भूमिपूजन,
47 लाख की लागत से होगा निर्माण,होगी तमाम सुविधाएं


रायगढ़- मंगल भवन की मांग वार्ड की बहुप्रतीक्षित बड़ी मांगों में शुमार रही है।वार्ड के पार्षद द्वारा वार्ड में विकास कार्यों को लेकर जितने भी कार्य बताए गए थे उन्हे पूरा किया गया हैऔर भविष्य में भी विकास से संबंधित कार्य जारी रहेंगे।।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा वार्ड क्रमांक 6 दीनदयाल कालोनी में आयोजित मंगल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियो द्वारा सार्वजनिक एवम निजी आयोजनों में हो रही परेशानी को लेकर मंगल भवन निर्माण की मांग रखी गई थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक द्वारा न केवल इसके निर्माण कार्य हेतु राशि स्वीकृति दिलाने अपनी अहम भूमिका या निर्वहन किया गया। बल्कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने विधिवत भूमिपूजन भी किया गया।
मंगल भवन से 3 वार्डो के रहवासी होंगे लाभान्वित
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक विकास कार्यों को लेकर हमेशा से ही संजीदा नजर आए है।यही कारण है कि अपनी कथनी और करनी में समानता रखते हुए वार्डवासियों से अपने वायदे के मुताबिक मांगो भवन निर्माण की मांग को पूरा किया जा रहा है।यही कारण है कि विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता लोगो के सर चढ़कर बोलती है।बताना लाजमी होगा कि मंगल भवन के निर्माण से शादी ब्याह,सहित अन्य सार्वजनिक एवम निजी कार्यक्रमों को लेकर होने वाली परेशानी से वार्डवासियों को छुटकारा मिल सकेगा।बताना लाजमी होगा कि 47 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मंगल भवन का लाभ न केवल वार्ड क्रमांक 6 बल्कि वार्ड क्रमांक 46 एवम 48 के बाशिंदों को भी मिल सकेगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,सभापति जयंत ठेठवार,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला,,वार्ड पार्षद संजय देवांगन,एल्डरमेन दयाराम धुर्वे,पार्षद आरिफ हुसैन ,अमृत काटजू, रिंकू केसरी,रज्जाक,नारायण घोर,अनिल विश्वकर्मा,शांति प्रभा मिंज,भगवती साहू,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!