नव निर्वाचित सरपंच उपमा सोनी ने सभाला सरपंच पद का चार्ज
ग्राम पंचायत बसई नवाब मे नव निर्वाचित सरपंच उपमा सोनी को कार्यवाहक सरपंच रोहित कुशवाह से चार्ज दिलाया गया नव निर्वाचित सरपंच उपमा सोनी ने मां सरस्वती पूजा अर्चना कर सभी ग्रामवासियों के लिए मंगल कामनाएं की, और बताया की जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता रहेगी जिसमे सचिव रविकांत शर्मा, वी डी ओ मनेद्र कुमार, जगदीश सविता सुरक्षा गार्ड,और सरपंच समर्थक सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे
सवादाता
वीरेंद्र सविता
बसई नवाब सैपउ