दिव्यांगता जाँच शिविर खैरागढ़ में 281 लोगों का हुआ परीक्षण

दिव्यांगता जाँच शिविर खैरागढ़ में 281 लोगों का हुआ परीक्षण

जाँच में पात्र दिव्यांगों को शीघ्र प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं- कलेक्टर

शिविर में सर्वाधिक 172 अस्थिबाधित, 28 दृष्टिबाधित और 21 बहुविकलांगो का हुआ चिन्हांकन

खैरागढ़, 23 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांगता चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ में आयोजित एकदिवसीय शिविर में कुल 281 दिव्यांगों का परीक्षण हुआ।

जाँच में पात्र दिव्यांगों को शीघ्र प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
दिव्यांगता शिविर में उपस्थित कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जाँच में पात्र दिव्यांगों को शीघ्र प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना जाना। समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों एवं भारत सरकार के यूनिक आईडी कार्ड परियोजना के अंतर्गत जिले के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने और उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का चिन्हांकन मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को दिव्यांग व्यक्तियों के परीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराने चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने तथा उपचार व अग्रिम उपचार की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था।

शिविर में सर्वाधिक 172 अस्थिबाधित दिव्यांगों का हुआ चिन्हांकन
जिले में कुल 281 दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया जिनमे अस्थिबाधित 172, दृष्टिबाधित 28, बहुविकलांग 21, मानसिक विकलांग 19, मूकबाधित 17 दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया शिविर में दिव्यांग महेंद्र साहू ग्राम चिचका निवासी ने बताया की इस शिविर से हम दिव्यांगजनों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ। पहले हमे अनेक कार्यालयों में बार बार जाना पढ़ता तथा किन्तु जिला कलेक्टर महोदय को धन्यवाद कहना चाहते है की इस शिविर से हमे एक ही जगह में सारी सुविधाए उपलब्ध कराई गई। दृष्टि बाधित संतोषी बाई ग्राम कटंगी गंडई निवासी ने परीक्षण कराया, उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि समय पर सारी सुविधाए दी गई चाय नास्ते की भी सुविधा जिला प्रशासन की तरफ से की गई थी इस शिविर में हमे किसी भी प्रकार से असुविधा नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!