देश सेवा के अरुण जेटली के कार्य हमेशा याद किए जाएंगे :-मोहन वर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि मनाई
भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तीसरी पुण्यतिथि पुराना शहर मंडल पर पर मनाई गई धौलपुर विधानसभा प्रवास पर पधारे उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर, हाटा विधानसभा के विधायक मोहन वर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि देश सेवा में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, वे विनम्र, एक प्रखर राजनीतिज्ञ, उत्कृष्ट वक्ता और चमकदार प्रतिभा वाले वकील थे, जेटली ने समय की रेत पर अमिट पदचिह्न छोड़े हैं। देश के राजनीतिक क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। पुण्यतिथि कार्यक्रम पर बोलते हुए धौलपुर विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह राजौरिया ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण अरुण जेटली के स्मृति दिवस पर उन्हें विनम्र अभिवादन करता हूं, इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद कुक्कू शर्मा, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी, धौलपुर विधानसभा विस्तारक पवन चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, निलेश मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी ऋतिक वर्मा, आनंद शर्मा, पार्षद इमरान कुरेशी, पूर्व पार्षद सोनू त्रिवेदी, रितेश सक्सेना, पूर्व पार्षद मुकेश राणा, हरिओम त्यागी, दिनेश कटारा, पार्षद प्रतिनिधि महेश कोली, पूर्व पार्षद एवं मंडल महामंत्री रेखा पहाड़िया, कमल पहाड़िया, पूर्व पार्षद इंद्र लाल कोली, आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे