प्रदेश के प्रमुख पत्रकार संगठन आईएफडब्लूजे प्रदेश कार्य समिति में धौलपुर से गोपेश पचौरी शामिल
जयपुर की प्रमुख खबर-राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है/ घोषित नवीन कार्यकारिणी के अनुसार उपाध्यक्ष श्रीमती शिप्रा माथुर, लक्ष्मण राघव, एसपी मित्तल, महासचिव मनवीर सिंह चुडावत, कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा, सचिव एवं अजमेर संभाग प्रभारी डॉक्टर महेश अग्रवाल, जयपुर संभाग प्रभारी मनीष भट्टाचार्य, उदयपुर संभाग प्रभारी रफीक खान पठान, जोधपुर संभाग प्रभारी प्रलयंकर जोशी, कोटा संभाग प्रभारी हिमांशु मित्तल, भरतपुर संभाग प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा को बनाया गया है/ विशेष आमंत्रित सदस्यों में बांसवाड़ा संभाग प्रभारी राकेश सोनी, प्रवक्ता श्रीमती गीता सुनील पिल्लई रहेंगे/ साथ ही कार्य समिति सदस्यों के रूप में हरि सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह राजावत, अमर शर्मा जयपुर , गोपेश राज पचोरी धौलपुर,अभिजीत दवे अजमेर, कमल किशोर पालीवाल राजसमंद, देवेंद्र भारद्वाज अलवर, राजेंद्र सिंधी झुंझुनू, मोइनुल हक जोधपुर ,भावदीप चरण बालोतरा, विपिन जोशी प्रतापगढ़, यूनुस गैसावत नागौर, कैलाश दिनोदिया श्रीगंगानगर, कुलदीप गृहस्ती बांसवाड़ा, राम मेहता वारां, मुरलीधर बोचीवाल चुरु, राजमल पारीक पाली, दिनेश बोहरा सिरोही, राजमल जैन सवाई माधोपुर, अखिलेश दवे जैसलमेर, प्रेमदान दाथा बाड़मेर को लिया गया है/