मोदी सरकार की जान कल्याणकारी योजनाओं को गहलोत सरकार लागू नहीं कर रही है :-मोहन वर्मा
आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को प्रधान कंपलेक्स जीटी रोड पर धौलपुर विधानसभा में केंद्रीय विधायक प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यता अभियान कार्यक्रम एवं मन की बात की बात कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, मन की बात के 104 वे एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है. हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. चंद्रयान की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं. चंद्रयान नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है.’चंद्रयान नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण’ उन्होंने कहा ये मिशन नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण हैं. इस पूरे मिशन में अनेकों महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर्स सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उस दश को विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है. उसके बाद प्रबुद्धजन कार्यक्रम का आयोजन विधायक मोहन वर्मा की अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष सतेंद्र पाराशर, कार्यक्रम संयोजक हरी निवास प्रधान, धौलपुर विधानसभा संजोयक जितेंद्र सिंह रजौरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा, नेता नगर परिषद कुक्कू शर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ के गोविंद शर्मा, भूपेंद्र घुरैया एवं विनय परमार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की 600 से लोगों द्वारा मिस कॉल के जरिए भाजपा की सदस्यता दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन जयवीर पोसवाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम मैं बोलते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि अधिक से अधिक नए कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, धौलपुर विधानसभा संयोजक जितेन सिंह राजोरिया ने कार्यक्रम के दौरान कहां कि गली- गली, मोहल्ले- मोहल्ले जाकर हमको नए कार्यकर्ता बनाने होंगे युवाओं को विशेष तौर पर जोड़ने का आग्रह किया गया, कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी दिसंबर दयाल शर्मा एवं पंडित हरिनिवास प्रधान द्वारा भी संबोधित किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते विधायक वर्मा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा धौलपुर विधानसभा की जनता एवं कार्यकर्ताओं से मिलने का अवसर मिला आठ दिनों तक में बूथ स्तर एवं मंडल तक की जानकारी हासिल हुई है विकास की दृष्टि से धौलपुर जिला पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकता से धौलपुर के नगर वासी वंचित है lगहलोत सरकार केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना जो मोदी सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के लिए दी जा रही है उनको लागू नहीं कर रहे हैं, जल भराव की समस्या से धौलपुर शहर पीड़ित है, गहलोत सरकार वादा खिलाफ सरकार है भ्रष्टाचार, बलात्कार एवं अपराधीकरण में नंबर वन है, गहलोत की निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है, इस अबसर पर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, कार्यालय मंत्री नंद किशोर शुक्ला, जिला मंत्री रामप्रसाद बघेला, आईटी प्रभारी हरेन्द्र राव, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के संयोजक अश्विनी श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य पवनेश शर्मा, शशी त्यागी, कल्पना शर्मा, अनानंद शर्मा,रीतेश सक्सेना, प्रदीप सिसोदिया, हरिओम शर्मा विमल पाराशर, राधाचरण शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहेl
मुकेश सक्सेना
जिला मीडिया भाजपा प्रभारी धौलपुर