ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
शानो शौकत के साथ मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी
ईद मिलादुन्नबी के संबंध में मुस्लिम समाज की बैठक संपन्न
रायगढ़ आगामी ईद मिलादुन्नबी के संबंध में शहर रायगढ़ के सभी कमेटियों के एवं मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों की जामा मस्जिद ट्रस्ट प्रांगण में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय पाया गया कि इस साल जुलूस में धमाल, पावर जोन, डीजे,का उपयोग नहीं किया जाएगा और ना ही नाच गाने की तरकीब बनाने दी जाएगी। पटाखे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगी। बैठक में इस बात पर अफसोस किया गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्णय को अमली जामा नहीं पहनाया जाता है। इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए शीघ्र ही मुस्लिम जमात का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से भेंट करेगा । हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैगाम को आम करने के लिए जुलूस में हदीस लिखी तख्तियों का उपयोग किया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी के पहले दिन बाइक रैली भी निकल जाएगी। कार्यक्रम को अंतिम रूप रेखा देने के लिए एक बैठक और की जाएगी।
बैठक में हजरत मौलाना निहाल कादरी, मौलाना कलीमुद्दीन पेश इमाम जामा मस्जिद,हाफिज यासीन रजा नायब इमाम जामा मस्जिद,मोहम्मद आवेश सदर,गुलाम नबी पूर्व सदर, हाजी आरिफ सेक्रेटरी, हाजी शेख अब्दुल्ला साबरी सदर,अली अहमद साबरी नायब सदर, शेख कलीमुल्लाह वारसी पूर्व सदर, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन नायब सदर मस्जिद गरीब नवाज कमेटी मधुबन पारा,वसीम खान सदर जुटमिल सुन्नी मक्का मस्जिद,मोहम्मद अशरफउद्दीन साबरी सदर साबरी मस्जिद कमेटी,इमाम बेग चांदमारी,ज़मीर अहमद सदर मदरसा आलिया वारसिया,हामिद अली सदर मौधापारा,मोईन खान सदर इदिरानगर मस्जिद,करीम खान,हाजी मुंशी,मोहम्मद अल्ताफ,मोहम्मद शमशीर,मोहम्मद अशरफ,शेरू अहमद, बाबर खान,अली अहमद साबरी, मोहम्मद वसीम,अब्दुल मुतालीय,मोनू अली,मोहम्मद यूनुस, साबिर, अशरफुद्दीन,आदि सैकड़ो मुस्लिम जमात के लोग शामिल थे