5 सितंबर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने  तमनार में तैयारी बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल सहयोगी कौसल साहू R9 भारत

5 सितंबर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने  तमनार में तैयारी बैठक

रायगढ़ :भाजपा मंडल तमनार व रोडोपाली द्वारा वर्ष 2022-23 के सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों एवं वर्तमान  में  पदस्थ शिक्षको सहित 400-500 से अधिक का सम्मान पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया के दिशानिर्देश में भाजपा मंडल तमनार व रोडोपाली द्वारा आयोजित 5 सितम्बर शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने हेतु आज तैयारी बैठक साहू सदन तमनार में रखा गया।
विकासखंड तमनार में 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर कर्मचारीयों का प्रेम भाव पूर्वक ,सम्मान समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है। भाजपा परिवार व सुनिति सत्यानन्द राठिया द्वारा भी वर्ष 2007 -08 से लगातार 15 वर्ष से तमनार  तहसील के समस्त शिक्षक व कर्मचारियो को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया ने 16 वां वर्ष सम्मान समारोह को भव्य बनाने कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित किये।भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार साव ने इस वर्ष सम्मान समारोह हेतु आमंत्रण पत्र छपाई,बंटाई ,सम्मान,भोजन व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। सभी सदस्यों ने सम्मान समारोह को बेहतर बनाने सुझाव दिया गया। बैठक पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया,मानस वक्ता गोकुलानन्द पटनायक,जिला महामंत्री सतीशचंद्र बेहरा,मण्डल अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार साव,अरूण कुमार राय,गिरिजाशंकर पटेल,पीताम्बर देहरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक,जनक राम साव,नीलांबर पटनायक,किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश पटनायक,स्वरूप पटनायक,रामचरण कुम्भकार,भाजयुमो अध्यक्ष संतोष यादव,बीडीसी युवा नेता जागेश सिह सिदार,रूपचन्द गुप्ता,कन्हाई पटेल,पत्रकार दुलेंद्र पटेल,उग्रसेन साहू,कौशल साहू अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!