भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय

दिनांक 31.08.2023 को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा भोजपुर जिले में भोजपुर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, भोजपुर महिला कला केंद्र एवं बिहार राज्य के अन्य उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं भोजपुर जिले में कार्यरत एवं चिन्हित क्लस्टरों के सहयोग से खरीद और विपणन सहायता योजना (पीएमएस) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / संगोष्ठी का आयोजन आयोजन किया गया।


कार्याक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, Digital Advertizing, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना था।
कार्यक्रम के आज के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक दिनांक 31.08.2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे होटल आरा ग्रांड, आरा, भोजपुर में किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राजकुमार, आईएएस, ज़िला अधिकारी, आरा, भोजपुर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबन्धित राज्य सरकार , केंद्र सरकार , बैंक, उद्योग संघो इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रही I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक श्री प्रदीप कुमार , आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा की गई I
कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप मे कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप मे श्री आदित्य बिजय जैन, महासचिव, भोजपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, श्रीमति अनीता गुप्ता, अध्यक्षा, भोजपुर महिला कला केंद्र, श्री जे पी सिंह, सहायक महाप्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना, श्री श्याम किशोर पटेल, महाप्रबंधक, ज़िला उद्योग केंद्र, भोजपुर, मो. इम्तियाज अंसारी, विशेषज्ञ, जेम(GeM) , पटना, एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।I इस कार्यक्रम में भोजपुर जिले में कार्यरत उद्यमियों के साथ- साथ समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों एवं अन्य स्थानीय आर्टीजन भाग लेकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री राजकुमार, आईएएस, ज़िला अधिकारी, आरा, भोजपुर ने भोजपुर एवं इसके आस-पास के जिले के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई –विकास कार्यालय, पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार को बधाई एवं सुभकामनाएं ज्ञापित किये।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा जिसमे स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में आयोजित तीन सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर ,दिसंबर 2022 व फ़रवरी 2023 के बारे में बताया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस), स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, एक्सपोर्ट से संबन्धित योजनाएँ, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना की योजना , Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 150 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन, संचालन एवं पीएमएस योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक श्री रविकांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सजीव आज़ाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक श्री रविकांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का आयोजन दिनांक 01.09.2023 को होटल आरा ग्रांड, आरा, भोजपुर में किया जायेगा, जिसमे एमएसएमई उद्यमियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग, ई-कौमर्स की प्रक्रिया, आईपीआर विषय पर सत्र, बायोप्लास्टिक मैनुफेक्चुरिंग पर विशेष सत्र, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के योजनाये व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!