कजलियां सेराने गए 7 बच्चे यमुना नदी में डूबे, चार की मौत, एक लापता

– कजलियां सेराने गए 7 बच्चे यमुना नदी में डूबे, चार की मौत, एक लापता
– दो बच्चों को लोगो ने बचाया

 

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव के मजरा गुरगंवा में बड़ा हादसा हो गया। कजलियां सिराने गए सात बच्चे डूबे, चार की मौत हो गयी, एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। तीन बच्चों को वहाँ पर मौजूद लोगों ने बचा लिया है। इस घटना से मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक छा गया है।
घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया देखते ही देखते गांव के लोग यमुना नदी के किनारे जमा हो गए सूचना पाकर एसडीम एसपी को समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया है। नदी में बहे चार बच्चों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनको देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, सूर्यांश (5) पुत्र लवलेश, पुष्पेंद्र (8) पुत्र दिनेश निवासी अरबई जिला महोबा, राखी (19) पुत्री रामकृपाल, विजय लक्ष्मी (14) पुत्री राम विशाल शामिल है। वहीं विवेक (8)पुत्र रामशरण अभी तक नहीं मिल पाया जिसकी खोजबीन जारी है।
सूत्रों के अनुसार सुबह से ही कजलियां सिराने के लिए यमुना नदी के किनारे भारी भीड़ थी, एक बच्चे का पैर फिसल जाने से बह गया उसे बचाने के चक्कर मे सात बच्चे यमुना नदी में डूबते लोगो को दिखाई दिए। वहाँ मौजूद लोगों ने मनीष की 12 वर्षीय बेटी पावनी व रामऔतार की 11 वर्षीय बेटी आकांक्षा को समय रहते पानी से बाहर निकालकर बचा लिया। रामविशाल की 14 वर्षीय बेटी विजय लक्ष्मी व उसके फुफेरे भाई आठ वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश निवासी ग्राम अरबई, गुरगवां के लवलेश के पांच वर्षीय पुत्र सूर्यांश व रामकृपाल की 19 वर्षीय पुत्री राखी को पानी से बाहर निकालने में देर हो गई जिसके कारण इनकी मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि यहां आज कजलिया का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसके लिए यमुना नदी किनारे सात आठ बच्चे जब कजलिया खोंट रहे थे। तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया। जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी नदी में बह गए। इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया था। चार बच्चों की डेड बॉडी मिल गई है जबकि एक की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा बाँदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!