हर्षोल्लास से मनाया गया भुजरिया मिलन का त्यौहार, गले मिलकर दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं।
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/ पौराणिक परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन पर्व के दूसरे दिन मनाया जाने वाला भुजरिया का त्यौहार ग्राम दामजीपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया।
भुजरियों का विसर्जन विधि-विधान के साथ किया गया। सुबह से इस पर्व को लेकर ग्रामीणों में उत्साह प्रारंभ हो गया था और भुजरियों को एक जगह एकत्रित कर पूरे परिवार के साथ बैठकर लोगों के द्वारा पूजा- अर्चना की गई।
विधि विधान के साथ चल समारोह के उपरांत भुजरिया लुटाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जिसे शुभ माना जाता है।
इस पर्व को लेकर भुजरिया मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन भैसदेही विधान सभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सतीश चौहान जी के निज निवास साई विला पर रखा गया था।
इस दौरान भुजरिया पर बड़ी संख्या में सभी धर्म के लोग एकत्रित हुए। और एक दूसरे को गले लगाकर भुजरिया की बधाई दी।
बधाई के पश्चात सभी ग्रामीणों को चाय नाश्ता करवाया।
भुजरियां का पर्व सौभाग्य और भाईचारे का प्रतीक भी माना जाता है।इसलिए भुजरिया पर्व मनाया जाता है।
इस दौरान छोटों ने बड़ों के चरण छूकर कर आर्शीवाद लिया, वहीं हम उम्र युवाओं और बुजुगों ने एक दूसरे से मिल कर बधाईयां दी।
प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान ने भुजरिया मिलन समारोह आयोजित किया भुजरिया के साथ एक-दूसरे से भुजरिया बदलकर गले मिले। छोटो ने बड़ो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राहुल चौहान ने कहा कि भुजरिया पर्व सामाजिक सौहार्द का पर्व है। जिसमें विभिन्न जातियों एवं संप्रदायों के लोग आपसी सहयोग से पर्व मनाते हैं और भुजरियों को बदलकर एक- दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे पर्व हमारी राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ओर पहचान हैं। जिसमें सभी धर्मों के लोग आपस में गले मिलते हैं।
इस अवसर पर श्री संतोष चौहान,ग्राम पटेल किशोरी लाल राठौर,कैलाश राठौर,ग्राम पटेल कल्लू खा, गजानद आर्य,पंकज जायसवाल,इलियास,सरफ़राज़, खान मौलाना साहब,रमेश ,चेतन सन्देश,विक्की,अमृत,बबलू,राठौरएवम सेकड़ो गणमान्य मौजूद रहे।