राजाखेड़ा पंचायत समिति परिसर में गन्दगी के ढेर नजर आ रहे हैं एक और बड़े-बड़े दावे जहां की पंचायत समिति विडियो कॉन्फ्रेंस रूम से पहले मैन गेट पर इधर आधार कार्ड बनाने की कार्रवाई सैकड़ों लोग यहां आते हैं लेकिन पंचायत समिति परिसर राजाखेड़ा में ऐसे लग रहा है कि कई दिनों से साफ सफाई नहीं की गई है धूल भरा माहौल है जबकि यहां से विडियो कांफ्रेंस रूम के लिए विकास अधिकारी और उपखंड अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन फिर भी सफाई नहीं की जाती है और दुसरी तरफ शौचालय निर्माण भी कराया गया है पैशाब घर भी है लेकिन गन्दगी भरें माहौल के कारण उनका कोई भी सदुपयोग नहीं करता है जबकि इस व्यवस्था को करने में पंचायत समिति राजाखेड़ा लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं अधिकारी और कर्मचारी खुले में पैशाब करते नजर आते हैं यह राजाखेड़ा पंचायत को शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है
रिपोर्टर मनोज राघव सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा