विश्व हिन्दू परिषद गोंडा के द्वारा गोंडा नगर मे विहिप स्थापना दिवस के समापन का कार्यक्रम हुआ आयोजित
समरस हिंदू समाज निर्माण ही विहिप का मूल उद्देश्य- दिवाकर
गोंडा नगर,विश्व हिंदू परिषद गोंडा नगर के स्थापना दिवस के समापन कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जानकी धर्मशाला,रानी बाजार में हुआ।जिसमें मुख्य वक्ता विहिप के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सोमानी ने बताया की संपूर्ण विश्व में फैले हुए हिंदुओं को समर्थ एवं संस्कारी बनाना तथा भेदभाव रहित समरस हिंदू समाज की स्थापना ही विहिप का मूल काम है,विहिप की स्थापना 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई के संदीपनी साधनालय में हुई थी,अबकी बार स्थापना दिवस कार्यक्रम गोंडा नगर के हर मोहल्ले में 3 सितंबर से अब तक निरंतर किया गया,जिसका समापन कार्यक्रम आज है। सभी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा से कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक पंकज अग्रवाल जी ने की एवं संचालन बबलू वर्मा ने किया कार्यक्रम में विहिप के पवन चौधरी,आशीष मोदनवाल,विकास साहू,सौरभ जैन,संदीप यादव,सुरेश गुप्ता के अलावा समाज के गणमान्य व्यक्तियों में हरिराम नेवटिया,अमित अग्रवाल मोंटू,प्रिंस गर्ग,महेश सिंघल,अरविंद मिश्रा पूले,अमरजीत वाल्मीकि,रोहित शर्मा,आशीष गोयल,सौरभ गुप्ता,संतोष आर्या,सुरेश सिंह आदि लोग सम्मिलित हुए।
अभिषेक श्रीवास्तव गोंडा