भीमपुर ब्लॉक में तेज हवा भारी बारिश से किसानों की फसल हो गई बर्बाद
किसानों ने मुआवजे के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के में जोरदार बारिश और तेज हवाओं से मक्के की फसल बर्बाद की कगार पर पहुंच गई। मूसलाधार बारिश और हवाओं ने ब्लॉक के दामजीपुरा क्षेत्र में जोगली ग्राम पाटन ग्राम पंचायत मोहटा चिमईपुर पालगा सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम के किसानो की मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दी है।
किसान राजकुमार मर्सकोले ने बताया कि बीती रात तेज हवा और भारी बरसात के कारण क्षेत्र में काफी किसानों का भारी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत मोहटा के रामसू मार्सकोले, छोटेलाल कुमरे, सोमलाल मर्सकोले, चेतू कुमरे, रामप्रशाद मर्सकोले, अशोक, परसू तिडगम, ऊदल मर्सकोले, गन्ना कुमरे, इत्यादि किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है वही चिमईपुर पालगां के किसानों की फसल भी बर्बाद हो चुकी है
भारी बरसात से 6 पशु की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है,
रामसू पिता फगना निवासी मोहटा 5 पशु गन्ना कुमरे पिता समलू 1पशु
किसानों ने भीमपुर तहसीलदार एवं जिला कलेक्टर से से मांग की है कि जल्द ही सर्वे करा कर मुआवजा राहत राशि दिया जाए।