दिनांक 21.09.2023 को कृषि भवन भोजपुर, के सभागार में पोषण माह अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक का शुभारम्भ दीप प्रजल्लित कर किया गया साथ ही उपस्पोथित सभी पदाधिकारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया |पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS),जिला योजना पदाधिकारी एवACMO(स्वास्थ्य विभाग ) के संयुक्त रूप से रवाना किया गया एव बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत कन्या शिशु के हाथो पौधारोपण कराया गया | सेविकाओं द्वारा बनाए गए पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का रंगोली एवं सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा | पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्थगत एनीमिया जांच एवं मिल्लेट्स (श्री अन्न) का स्टाल लगाया गया | कृषि विज्ञानं केंद्र के पदाधिकारी ने बताया की आज हमारा खेती भी कुपोषित हो गया है और उस खेत से मिटटी से निकला हुआ अन्न खाने से बच्चों में कुपोषण की मात्रा बढ़ रही है ,इसके रोकधाम हेतु खेतों में चुना , गोबर एवं प्रकिर्तिक खाद देने से जिंक की मात्रा बढ़ेगी जिससे अनाज पोषणयुक्त हो पाएगा | जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) ने कहा की जन आंदोलन डैशबोर्ड पर एंट्री शत प्रतिशत करने के साथ ही पोषण माह कैलेंडर के अनुसार हर गतिविधि को पूरा करने का निदेश दिया गया | जिला समन्यवक (NNM) द्वारा पोषण अभियान के गतिविधि के सम्बन्धी PPT के माध्यम से जानकारी दी गयी |साथ ही साथ जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की जानकारी दी गई। सखी वार्ता के तहत बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी सभी तरह की योजनाओं की जानकारी के लिए जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय वन स्टॉप सेंटर से संपर्क कर सकते हैं जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन कार्यालय प्रखंड परिसर आरा सदर में अवस्थित है। मौके पर जिला परियोजना सहायक (NNM) ,जिला मिशन समन्वयक एवं लैंगिक विशेषज्ञ (DHEW) सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भोजपुर ,सभी प्रखंड समन्वयक (NNM),महिला पर्यवेक्षिका ,जिला प्रोग्राम कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थें
|