पन्ना पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा अपहृत बालक/बालिकाओं को दस्तयाब ।
थाना गुनौर के अपराध क्रमांक 78/23 में अपह्त नाबालिक बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनो को किया गया सुपुर्द
दिनांक 26/02/2023 को फरियादी के द्वारा थाना गुनौर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी सत्रह वर्षीय नाबालिक लड़की को उसके घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादी की सूचना पर थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 78/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्ण एस.थोटा के द्वारा गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को उक्त बालिका की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था जिसपर अतरिक्त पुलिस अधिक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर शुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा उक्त नाबालिक बालिका को ग्राम पीरा थाना बमीठा जिला छतरपुर से दिनांक 21/10/2023 को सकुशल दस्तयाब किया गया । बालिका को परिजनों के सुपुर्द करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सराहनीय योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर सउनि शिवराम नायक महिला आर. मोनिका पांडे का सराहनीय योगदान रहा।
R9 भारत,
संवाददाता,
रामचंद्र चतुर्वेदी, गुनौर