संदिग्ध अवस्था में युवक की हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को किया सुपुर्द
राजाखेड़ा-:थाना क्षेत्र के नागर गांव के पास एक ईंट भट्टे पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। वहीं घटना की सूचना पर राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया जहां पुलिस ने गुरुवार दोपहर बाद मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले को लेकर पुलिसकर्मी यतेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर राजाखेड़ा के नागर गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और मृतक युवक के संबंध में पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक वीकेश पुत्र रोहन लाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बनगांव एटा उत्तर प्रदेश ईंट भट्टे पर डम्पर चलाने का कार्य करता था।
इनका कहना है-: वहीं मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मृतक युवक के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में मर्ग दर्ज कर मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।