एमपी से अवैध शराब परिवहन करते पकडे गए आरोपी
खैरागढ़. साल्हेवारा आबकारी चेक पोस्ट पर प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी ए.के. सिंग के नेतृत्व में वाहन की विधिवत तलाशी की जा रही थी. तलाशी के दौरान एम एच 43 आर 7686 टोयटा र्कीलोस्कर मोटर पीवीटी एटीडी/कोराला 1-8ई कार में सवार आरोपी निखिल वैष्णव पिता मनोज वैष्णव उम्र 26 जाति बैरागी ग्राम छुईखदान से मेक डॉवेल्स न. 01 विदेशी मदिरा व्हीस्की एवं बीराबूम सुपर स्ट्रॉंग बियर विदेशी मदिरा माल्ट मध्य प्रदेश राज्य निर्मित कुल जप्त मदिरा की मात्रा 2.5 ब. ली.शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,36 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक विजयेंद्र कुमार , आरक्षक शिवप्रसाद यादव, वाहन चालक मोखन सिन्हा उपस्थित रहें.