जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, आरा भोजपुर
प्रेस विज्ञप्ति
अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13 फरवरी, 2024 को मंडलकारा, आरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के तत्वाधान में सभी काराधीन बंदियों को जेल में स्थित रेडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के सचिव, गौतम कुमार ने जेल में स्थित रेडियो केंद्र से नालसा की योजनाओं से सभी काराधीन बंदी को विधिक रूप से जागरूक किया एवं कानून की विशेष जानकारी भी इनके द्वारा प्रदान की गई। विदित हो की जेल में अपना रेडियो का उद्घाटन माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय भोजपुर के निरीक्षी न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे द्वारा किया गया था। इस अवसर पर प्रतिनियुक्ति पैनल अधिवक्ता, कृष्ण गोपाल मिश्रा, जेल अधीक्षक गौरव कृष्ण, जेल उपाधीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक अधीक्षक शबनम प्रिया के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।