सहारा के फरार मैनेजरों की अविलंब हो गिरफ्तारी,,,,, कंकरवाल

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

#सहारा के फरार मैनेजरों की अविलंब हो गिरफ्तारी,,,,, कंकरवाल

 

रायगढ़ :सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल की अगुवाई में आज नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल को दर्जनों सहारा निवेशकों के साथ सहारा के फरार मैनेजरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
वही वर्षों से लड़ाई लड़ रहे सहारा पीड़ितों ने गिरफ्तारी में हो रही अती देरी और सहारा के बुने मकड़ जाल को नए पुलिस अधीक्षक श्री पटेल को वृतांत से समझाया और कहा मैनेजरों की गिरफ्तारियां ना होने से अपराधियों को बल मिल रहा है, उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं ,, श्री कंकरवाल ने गिरफ्तारियों पर फोकस बनाकर कहा रायगढ़ में ही 5/6 अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं सबके फोन चालू है कुछ पुलिस स्टाफ/अधिकारी, जानते हुए भी अनजान है ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं. अमृत श्रीवास तो डेढ़ साल से करोड़ों रुपए का महल बना रहा है बाईपास में नई दुकान बना चुका और पुलिस को खबर तक नहीं किंतु हमें श्री पटेल से न्याय की पूरी आशा है,, वहीं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आज श्री कंकरवाल ने स्पष्ट किया कि यदि 10 12 दिनों के अंदर गिरफ्तारियां नहीं होती है तो इस बार वह अनिश्चितकालीन और लंबा अनशन करेंगे और रायगढ़ वासियों से नगर बंद का आह्वान करेंगे
गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज नरेश कंकरवाल,, के साथ विकास निगानिया,, धरणीधर बाजपेई,,, रवि शंकर दुबे,,, श्रीमती आशा बंदे,,, ज्योति मिर्धा,, बबली वर्मा,,, उषा केवट आदि दर्जनों निवेदक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!