शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में, मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री शंकर सातंकर करके नेतृत्व में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर शोभा बघेल के नेतृत्व में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कुमारी निहारिका गोहर के नेतृत्व में स्लोगन प्रतियोगिता एवं डॉक्टर निलेश धुर्वे के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय में प्रतिदिन समय सारणी अनुसार विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है ।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा मतदान की अनिवार्यता के महत्व को बताया गया। मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी द्वारा नव मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वही सहायक प्राध्यापक श्री लेखराम दरसीमा द्वारा मतदाता के कर्तव्य एवं उसके अधिकारों के विषय में जागरूक किया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान के माध्यम से आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।