आरा के गोढ़ना रोड स्तिथ आवास पर दैनिक भास्कर के बिज़नेस पार्टनर एवं किया गया जिसमे समाज के कुछ गणमान लोग पहुंच कर उनके फोटो पर माल्यार्पण की जिसमे अवध बिहार चौबे (SBI मैनेजर ) दिनेश तिवारी विनोद चौरसिया पिंटू चन्द्रवंशी अमन गुप्ता आलोक रंजन दुबे आशीष तिवारी सूर्यमणि तिवारी विशाल कुमार दामोदर पाण्डेय गोपाल दुबे मंटू कुशवाहा अजित मिश्रा विकास पांडेय नन्दनं उपाध्याय श्री भगवान तिवारी पप्पू सिंह पप्पु मिश्र सरोज ठाकुर वीर कुमार कुशवाहा राजेश्वर कुशवाहा आदि लोगों ने श्री भगवान चौबे के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया और सभी लोगो ने स्वर्गीय श्री भगवान चौबे का समाज के प्रति जो त्याग था उसका भी लोगो ने याद किया स्व श्री भगवान चौबे के दोनों पुत्र एवं दोनों पुत्री सहीत उनकी पत्नी श्यामा देवी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे । इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र अमरेंदर चौबे ( दैनिक भास्कर बिजनेस पार्टनर ) के साथ दैनकी भाष्कर के प्रभारी राकेश सिंह दैनिक प्रसार प्रबंधक गोपाल पाठक द्वारा समाज के सबसे अंतिम पावदान पर रहे एक दर्जन से ज्यादा गरीब वंचित सफाई कर्मीयो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया अमरेन्द्र चौबे ने कहा की मैं अपने पिताजी से पूरे जीवन में यही सिख लिया की समाज में जो सबसे निचले पायदान पर जो है उनको सम्मान करना चाहिए और हमारी यही कोशिश होती हैं हमे जब कभी मौका मिलता है तो हम उन सभी सफाई कर्मी को सम्मानित करते है और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर स्व श्री भगवान चोबे की पत्नी श्यामा देवी एवं उनकी बहू आरती देवी द्वारा दो दर्जन गरीबों को अंगवस्त्र देते हुए अपने आवास पर ही खाना खिलाया साथ ही आर्थिक रूप से मदद भी किया । उक्त अवसर पर दैनिक भास्कर के चीफ ब्यूरो आरा के राकेश सिंह पत्रकार शमीर अख्तर और जिला प्रसार् प्रबंधक गोपाल पाठक उपस्तिथ थे।