R9 भारत से राजेश कुमार महलका की ब्यूरो रिपोर्ट लातेहार से……..
किनामांड सीआरपीएफ कैंप सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का हुआ आयोजन लातेहार ****
किनामंद सीआरपीएफ 211 बटालियन के सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सदर अस्पताल से डॉक्टर श्रवण महतो जिला परामर्श नागेंद्र कुमार शामिल थे इस दौरान डॉक्टर श्रवण महतो ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्ट परिणाम की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने मौजूद सीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवानों को इससे बचने की सलाह दी जिला परामर्श नागेंद्र कुमार ने कहा कि सिगरेट ,बीड़ी पान मसाला ,और गुटका जैसे तंबाकू ,पदार्थ के सेवन से मुंह का कैंसर होने के साथ अन्य कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। कार्यक्रम में इन सब चीजों से बच्चों को कैसे दूर रखना चाहिए। इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनोजिया ने भी उक्त कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला ।